उत्तर प्रदेश में 14 फरवरी से सभी स्कूल और जिम खुलेंगे और ऑफिसों में पूरी उपस्थिति के साथ होगा काम शुरू।

 

उत्तर प्रदेश में नर्सरी एवं कक्षा एक से लेकर सभी शैक्षणिक संस्थाएं सोमवार 14 जनवरी से खुलेंगे।

सभी सरकारी-निजी कार्यालयों में पूरी उपस्थिति के साथ कामकाज होगा शुरू।

सभी कार्यालयों एवं संस्थानों में कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना होगी अनिवार्य।

अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने देर रात आदेश जारी किया। इसमें कहा गया है कि सभी स्कूल 14 जनवरी से पूरी तरह खोल दिए जाएंगे। स्कूलों को कोविड निर्देशों का कड़ाई से पालन करना होगा।

जिम खुलेंगे पर स्वीमिंग पूल रहेंगे बंद।

अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने जारी आदेश में कहा है कि प्रदेश में सभी जिम 14 जनवरी से खुल सकेंगे। उन्हें कोविड नियमों का पालन करना होगा लेकिन स्वीमिंग पूल एवं वाटर पार्क पूर्व की भांति बंद रहेंगे।

रेस्टोरेंट, होटलों के रेस्टोरेंट, फूड ज्वाइंट्स एवं सिनेमा हाल अपनी पूरी क्षमता के साथ संचालित किए जा सकेंगे।

इनमें भी कोविड हेल्प डेस्क स्थापित करना अनिवार्य होगा।

स्क्रीनिंग करनी होगी एवं मास्क जरूरी होगा।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें