मथुरा- अनियंत्रित जेनर्म बस ने इको कार में मारी टक्कर, आधा दर्जन लोग घायल-विस्तृत रिपोर्ट-वीडियो के साथ।

मथुरा-

थाना गोवर्धन क्षेत्र के मथुरा रोड स्थित पालाई चौराहे के समीप एक अनियंत्रित जेनर्म बस ने इको गाड़ी को टक्कर मार दी जिसमें आधा दर्शन से अधिक लोग घायल हो गए
टक्कर इतनी भीषण थी जिसकी आवाज बहुत दूर तक सुनाई दी आवाज सुनकर आसपास के लोग दहशत में आ गए और मौके पर चीख पुकार मच गई. इको गाड़ी में सवार एक महिला और एक पुरुष की हालत गंभीर बताई जा रही है साथ ही जेनर्म बस के चालक की हालत भी नाजुक है घटना की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा गोवर्धन पुलिस और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोवर्धन को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस के द्वारा घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोवर्धन भेजा. बस चालक भी गम्भीर रूप से घायल हो गया. जहां तीन घायल लोगों की गम्भीर हालत देख डॉक्टर ने मथुरा रैफर कर दिया. बस चालक सोनू और ईको सवार 45 वर्षीय व्यक्ति मनोज को जिला अस्पताल और इको सवार एक युवती हिना को सौ सेया अस्पताल वृंदावन रेफर किया है इको सवार घायल लोग गांव तारसी के रहने वाले हैं. घटना की जानकारी के बारे में प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताया गया गोवर्धन से मथुरा की ओर जा रही बस ओवर स्पीड होने के कारण अनियंत्रित होकर मथुरा से गोवर्धन आ रही इको गाड़ी में घुस गई जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. प्रत्यक्षदर्शियों ने बस चालक पर लापरवाही के भी आरोप लगाते हुए बताया कि यह बसें हमेशा तीव्र गति से चलती है जिनकी वजह से इस रोड पर बड़ी बड़ी दुर्घटनाएं होती हैं.

Report – Jay

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें