कारवाई करने के साथ लोगों को जागरूक करने में जुटा विभाग,पढ़े डिटेल.

अमेठी ।

आबकारी आयुक्त के निर्देश पर प्रदेश भर में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र व उप आबकारी आयुक्त अयोध्या प्रभार के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक व जिला आबकारी अधिकारी, अमेठी के पर्यवेक्षण में गुरुवार को नागेंद्र सिंह, आबकारी निरीक्षक गौरीगंज मय हमराह स्टाफ रमेश कुमार,अनिल सिंह,अनुराग वर्मा सुधीर पाठक के साथ ग्राम पूरे दीवान कटारी थाना जामो मय सरकारी वाहन के वाहन चालक ब्रजेश पाण्डेय के साथ दबिश दी गयी। दबिश के दौरान 150 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर आबकारी अधिनियम की धारा 60 के अंतर्गत पांच मुकदमें पंजीकृत किये गये। मौके पर पाए गए 200 कि.ग्रा.लहन को नष्ट कर दिया गया। साथ ही गाँव के लोगो को अवैध शराब पीने से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करते हुए विभाग के टोल फ्री नम्बर अथवा संबंधित निरीक्षक के मोबाइल नम्बर पर सूचना देने की अपील की गयी।

Report-Ram

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें