कक्षा 3 के छात्र की मौत के बाद गांव में स्कूल बनवाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने लगाया हरदोई – लखनऊ मार्ग पर जाम।
हरदोई –
सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन की टक्कर से कक्षा 3 के छात्र की मौत, गांव में स्कूल बनवाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने लगाया हरदोई – लखनऊ मार्ग पर जाम, एसडीएम के आश्वासन पर ग्रामीणों ने हटाया जाम, एंबुलेंस सहित दर्जनों वाहन जाम एक घंटा रहे फसे, संडीला कोतवाली क्षेत्र के आसू सराय के पास हुआ हादसा
संडीला कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ हरदोई मार्ग पर सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन की टक्कर से छात्र की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के रामपुर आसू गांव निवासी मायाराम का पुत्र दीपांशु प्राइमरी विद्यालय सराय मारुफपुर में कक्षा 3 का छात्र था। दीपांशु आज सुबह घर से स्कूल जा रहा था। सड़क पार करते समय हरदोई रोड की ओर से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसके बाद छात्र की मौत हो गई। हादसे के बाद विद्यालय के इंचार्ज अध्यापक विशाल सिंह व परिजन छात्र को लेकर सीएचसी पहुंचे जहां डॉक्टरों ने भी मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलने के बाद खंड शिक्षा अधिकारी सिमी निगार सहित शिक्षक, शिक्षिकाओं ने सीएचसी पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया। दूसरे ओर सड़क हादसे में छात्र की मौत के बाद नाराज ग्रामीणों ने लखनऊ-हरदोई राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्कूल बनवाने की मांग को लेकर जाम लगा दिया। ग्रामीणों को कोतवाल वेणी माधव त्रिपाठी ने समझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण नहीं माने जिसके बाद उन्होंने पूरे मामले की सूचना एसडीएम डीपी सिंह को दी। मौके पर पहुंचे डीपी सिंह ने परिजनों से वार्ता के बाद स्कूल बनवाए जाने का आश्वासन दिया और वह स्कूल की जगह देखने भी गए। इसके बाद ग्राम प्रधान मुन्नी देवी के पति एवं ग्रामीणों की ओर से एक मांग पत्र एसडीएम डीपी को सौंपा गया जिसके बाद जाम खुला। लखनऊ-हरदोई मार्ग पर एक घंटे से अधिक लग रहे जाम में एंबुलेंस सहित सैकड़ों छोटे-बड़े वाहन फंसे रहे। मायाराम के परिवार में पत्नी सविता के साथ चार लड़के व पांच लड़कियां हैं जिसमें मृतक दीपांशु आठवें नंबर का बेटा था।
Report – Hariamol