किशोर शिक्षित होकर सम्प्रेक्षण ग्रह से निकलकर उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर हो-आकांक्षा राना
हरदोई –
मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना ने आज राजकीय सम्प्रेक्षण ग्रह (किशोर) में बन्द किशोरों के बौद्धिक एवं शारीरिक विकास हेतु एक वृहद कार्य योजना बनाकर कराये जा रहे कार्यो का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सम्प्रेक्षण गृह में आवासित किशोरों का बौद्धिक स्तर पर कक्षावार मूल्यांकन कर उनके बौद्धिक स्तर के आधार पर कक्षाओं में विभाजित कर शिक्षण कार्य किए जाने के निर्देश दिये गये ताकि किशोर सम्प्रेक्षण ग्रह से निकलकर अपने उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर हो सकें। इसके साथ ही मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन को निर्देेशित किया गया गया वह किशोरों हेतु कौशल विकास के ट्रेनिंग सत्र, कम्प्यूटर टेलरिंग व अन्य विधाओं में राजकीय सम्प्रेक्षण गृह में आयोजित कराये, जिससे स्किल डेपलमेंट हो सके। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आवासित किशोरों के बेहतर स्वास्थ्य हेतु उन्हें व्यायाम हेतु ग्राम पंचायत के माध्यम से उपकरण दिलवाये गये हैं, जिनसे किशोरों द्वारा अपना नियमित व्यायाम किया जा रहा है। निरीक्षण के समय जिला प्रोबेशन अधिकारी सुशील कुमार, ग्राम विकास अधिकारी शिवओम त्रिपाठी एवं केयर टेकर शुभम गुप्ता उपस्थित रहे।
Report – Hariamol