विशाखापत्तनम में भारत-इंग्लैंड के बीच चल रहा दूसरा टेस्ट मैच का चौथा दिन गेम-चेंजिंग था. भारत की मज़बूत स्थिति को देखकर यही लग रहा था की टीम इंडिया यह मैच जीतेगी. पर जिस तरह से इंग्लैंड ने खेल को अपनी तरफ खींचा वो देखना काफ़ी दिलचस्प था. इंग्लैंड ने बॉलिंग और बल्लेबाजी में बढ़िया खेल दिखाया है. अब भारतीय गेंदबाजों को अपना दमख़म दिखाना होगा और इंग्लिश बल्लेबाजों को सस्ते में आउट करना होगा.

इंग्लैंड को जीतने के लिए चाहिए 318 रन-

  • भारत ने अपनी दूसरी पारी में 204 रन बनाये.
  • इसके साथ ही इंग्लैंड को जीत के लिए 405 रनों का लक्ष्य रखा.
  • भारत की दूसरी पारी में विराट ने सबसे अधिक 81 रन बनाये.
  • विराट के आउट होते ही पूरी भारतीय टीम को इंग्लैंड के बॉलरों ने सस्ते में निपटाया.
  • स्टुअर्ट ब्राड में गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 14 ओवेरों में केवल 33 रन देकर 4 विकेट चटकाए.
  • एंडरसन कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं दिखा पाए, 15 ओवेरों में 33 रन देकर केवल एक ही विकेट ले पाए.
  • आदिल राशिद ने 24 ओवेरों में 82 रन देकर चार विकेट चटकाए.
  • अपनी दूसरी पारी में इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक और हसीब हमीद ने ओपनिंग की.
  • दोनों ने मिल कर इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत देने की कोशिश की.
  • 50वें ओवर तक दोनों ने 75 रन बनाये.
  • अश्विन ने हसीब हमीद(25) को एलबीडबल्यू कर वापस पवेलियन भेज दिया.
  • इस दौरान कुक ने अपना 53वां अर्धशतक पूरा किया.
  • कुक (54) को जड़ेजा ने एलबीडबल्यू किया.
  • चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने दो विकेट गवां कर 87 रन बना लिए.
  • अब खेल के आखिरी दिन इंग्लैंड को जीतने के लिए 318 रनों की ज़रूरत है.
  • अभी इंग्लैंड में बल्लेबाजी करने के लिए जो रूट, बेन स्टोक्स, मोईन अली और बेन डकेट जैसे बल्लेबाज़ बाकि है.
  • इन बल्लेबाजों की बदौलत इंग्लैंड इस मैच को अपने नाम कर सकती है.
  • जीत के लिए भारत को इंग्लैंड के बल्लेबाजों को जल्दी से जल्दी आउट करना होगा.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें