यूपी बोर्ड परीक्षाओं का आज से हुआ आगाज-24 मार्च से 12 अप्रैल तक चलेंगी परीक्षाएं

मथुरा-

यूपी बोर्ड परीक्षाओं का आज से हुआ आगाज-24 मार्च से 12 अप्रैल तक चलेंगी परीक्षाएं

जनपद के 152 परीक्षा केंद्रों पर होगा 76653 परीक्षार्थियों के नसीब का फैसला

हाईस्कूल के 42944 व इण्टरमीडिएट के 33709 परीक्षार्थी दे रहे हैं इस बार परीक्षा

152 में से 50 केंद्र संवेदनशील व 05 केंद्र अतिसंवेदनशील घोषित

परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी व साउंड रिकॉर्डिंग से की जा रही है निगरानी

नकल पर नकेल कसने को छः सचल दल करेंगे जनपद में भृमण

पांच जोन व 16 सेक्टरों में विभाजित किया गया जिला

जोनल, सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट सम्भालेंगे परीक्षा की व्यवस्था

मथुरा व लखनऊ कंट्रोल रूम से ऑनलाइन कनेक्ट रहेंगे 152 परीक्षा केंद्र

परीक्षा केंद्रों पर छात्र-छात्राओं के देखी गई भीड़

सुरक्षा व्यवस्था करे खास इंतजाम

नकल विहीन परीक्षा आयोजित कराने के लिए प्रशासन ने किए पुख्ता इंतजाम.

वाइट,,संतोष सारस्वत , वाइस प्रिंसिपल जी आई सी इंटर कॉलेज

Report – Jay

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें