Unnao :कृषि विज्ञान केंद्र धौरा उन्नाव में अनसूचित जाति उपजाति योजना के सहयोग से किसानों को स्प्रेयर मशीन एवं वर्मीबेड का वितरण किया गया ।
कृषि विज्ञान केन्द्र धौरा में अनुसूचित जाति उप-जाति योजना के अंतर्गत हसनगंज एवं औरास ब्लाक के अनुसूचित जाति के कुल 50 किसानों को स्प्रेयर मशीनन व 20 कृषको को वर्मी कंपोस्ट बेड का वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम की शुभारंभ मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित श्री रमाकांत तिवारी, मुख्य अभियंता, लघु सिंचाई विभाग द्वारा किया गया। कार्यक्रम मे लघु सिंचाई विभाग के श्री हरीश चन्द्र गुप्ता, अधिशाषी अभियन्ता, श्री बृजेश कुमार सिंह, सहायक अभियंता उन्नाव, श्री अजय कुमार शुक्ला, अवर अभियंता मुख्यालय, श्री भानु प्रताप सिंह, श्री सचिदानंद, श्री रमेश चन्द्र सिंह तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें। समस्त लघु सिंचाई विभाग के अधाकारियो एवम् कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक गण द्वारा कृषि विज्ञान परिसर में हो रहे बोरिंग, पाली हाउस निर्माण कार्य तथा विभिन्न प्रदर्शन इकाईयों का भ्रमण व निरीक्षण किया गया Iमुख्य अतिथि जी द्वारा विभिन्न मशीनों का वितरण किया गया तथा साथ ही हसनगंज और औरास ब्लॉक के उपस्थित किसान भाइयों को कृषि तकनीकी के बारे में अवगत कराया और साथ ही अच्छी कृषि के माध्यम से आय वर्धन हेतु सुझाव भी दिये। उक्त कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ जयकुमार यादव वैज्ञानिक पौध संरक्षण ने स्प्रेयर मशीन व वर्मीबेड की उपयोगिता एवं सावधानियां के बारे में चर्चा की I उक्त कार्यक्रम में केंद्र के वैज्ञानिक डॉ धीरज तिवारी ने केंद्र की प्रगति आख्या प्रस्तुत की एवं कार्यक्रम का संचालन किया, साथ ही कार्यक्रम मे डा अर्चना सिंह, रत्ना सहाय, इंजीनियर रमेश मौर्या, अनुभव सिंह तथा अन्य स्टाफ आदि उपस्थित रहे
Report – Sumit