धार्मिक उन्माद फैलानी वाली टिप्पणियों पर होगी कड़ी कार्यवाई – आईजी लक्ष्मी सिंह

सोशल मीडिया पर ऐसी टिप्पणी करने वालों पर सख्त कार्यवाई – आईजी लक्ष्मी सिंह

धार्मिक उन्माद फैलानी वाली टिप्पणियों पर होगी कड़ी कार्यवाई
-सोशल मीडिया पर ऐसी टिप्पणी करने वालों पर सख्त कार्यवाई
-वार्षिक निरीक्षण करने हरदोई पहुंची आईजी लक्ष्मी सिंह
-आईजी ने महिलाओं के साथ पुलिस लाइन में की बैठक
-कहाकि महिलाओं को थाने आने में न हो हिचक इस पर उठाए जा रहे कदम
-कल जिले के दो थानों का भी आईजी करेंगी निरीक्षण

हरदोई में वार्षिक निरीक्षण करने पहुंची आईजी लक्ष्मी सिंह ने पुलिस लाइन में मिशन शक्ति के तहत गठित जनपद के सभी थानों में सुरक्षा समितियों की महिलाओं के साथ वार्ता की और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए।आईजी ने क्राइम कंट्रोल और महिला सुरक्षा को लेकर विशेष ध्यान देने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। आईजी कल हरदोई में 2 थानों का भी निरीक्षण करेंगी।

हरदोई में वार्षिक निरीक्षण करने पहुंची आईजी लक्ष्मी सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया पर धर्म विशेष को लेकर टिप्पणी के लिए उन्होंने संबंधित जिम्मेदारों को निर्देशित कर दिया गया है कि शीघ्र से शीघ्र पता करके ऐसी घटनाओं पर सख्त कार्यवाही करें क्योंकि कानून में कड़ी धाराएं हैं और ऐसे मामलों में कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति सुरक्षा का इस समय जो अभियान चल रहा है उसके तहत यहां पर सुरक्षा समितियां गठित की गई हैं। जनपद के समस्त थानों से गठित की गई सुरक्षा समितियों की महिलाओं के साथ वार्ता की गई है उनको सुना गया है उनकी हमसे क्या अपेक्षाएं हैं इस पर भी चर्चा की गई है साथ ही शासन के दिशा निर्देशों को भी अवगत कराया गया है। उन्होंने कहा कि हम महिलाओं को थाने में आने में संकोच ना हो इस पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और लगातार इसके लिए प्रयास कर रहे हैं।उन्होंने कहा की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए रूट चार्ट गस्त आदि पर ध्यान देना है और जनपद हरदोई की सीमाएं कई जिलों से लगी हुई सीमाएं हैं इसलिए क्राइम कंट्रोल को लेकर बॉर्डर पर जो घुमंतू लोग आकर घटनाएं कर जाते हैं ऐसे लोगों पर विशेष निगरानी रखने की बात कही गई है ताकि घटनाएं हो रही हैं पूरी तरीके से अंकुश लगाया जाए। थानों में अधिकारियों के द्वारा फोन न उठाए जाने की शिकायत पर उन्होंने कहा कि किसी भी अधिकारी का दायित्व है कि वह फोन अटेंड करें और संबंधित पीड़ित व्यक्ति की शिकायत सुनकर उस पर कड़ी कार्यवाही करें ऐसे भी निर्देश उन्होंने दे दिए हैं।आईजी आज पुलिस लाइन पहुंची थी जहां पर उन्होंने विभिन्न सेलों का निरीक्षण किया और अधिकारियों के साथ बैठक की।आईजी कल हरदोई के किसी भी दो थानों का निरीक्षण भी करेंगी।

Report – Manoj

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें