अयोध्या के गंगा जमुनी तहजीब में खलल डालने का प्रयास करने वालों को अयोध्या पुलिस में 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शासन में अयोध्या के गंगा जमुनी तहजीब में खलल डालने का प्रयास करने वालों को अयोध्या पुलिस में 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया है।अयोध्या की मस्जिदों में आपत्तिजनक पोस्टर व सूअर का मांस फेंकने वाले हिंदू योद्धा संगठन के प्रमुख महेश मिश्रा समेत अयोध्या पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि चार आरोपी अभी फरार है।यह सभी आरोपी दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के शोभा यात्रा में पथराव के कारण नाराज थे और उनके त्योहार ईद में खलल डालने के लिए ऐसी घिनौनी साजिश रची थी।26 अप्रैल की रात चार मोटरसाइकिल पर 8 लोग मुस्लिम की टोपी लगाकर टाट शाह मस्जिद कश्मीरी मोहल्ला मस्जिद गुलाब शाह की मजार व अन्य दो जगहों पर सूअर का मांस कुरान की प्रति फाड़ कर व सादे कागज पर अपशब्द लिखकर फेंका गया था जिसके बाद अयोध्या पुलिस ने मुस्लिम धर्म गुरुओं को कॉन्फिडेंस में लेते हुए शहर के माहौल को खुशनुमा बनाने में बरकरार रखा था। मुस्लिम धर्मगुरुओं से आश्वासन के मुताबिक 24 घंटे में अयोध्या पुलिस में हिंदू योद्धा संगठन के प्रमुख महेश मिश्रा समेत सात लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पुलिस को गिरफ्तारी में आसानी हुई। गिरफ्तार होने वालों में हिंदू योद्धा संगठन के प्रमुख महेश मिश्रा, प्रत्यूष श्रीवास्तव, नितिन कुमार ,दीपक कुमार, बृजेश पांडे, शत्रुघ्न प्रजापति व विमल पांडे शामिल है।दरअसल यह सभी दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती की शोभायात्रा में पथराव के चलते नाराज थे और मुस्लिम के त्योहार ईद में खलल डालने के लिए ऐसी घिनौनी साजिश रची थी लेकिन इस साजिश को अयोध्या पुलिस ने नाकाम कर दिया है और सभी आरोपी आज न्यायालय में पेश किए गए जहां से उनको जेल भेज दिया गया।अयोध्या रेंज के आईजी केपी सिंह व एसएसपी शैलेश पांडे ने बताया कि सभी आरोपियों पर गैंगस्टर व एनएसए के तहत कार्रवाई की जा रही है।वारदात में 11 लोग शामिल थे सात गिरफ्तार हुए हैं जबकि चार अभी भी फरार हैं उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई हैं।
Report – Vinod