उत्तर प्रदेश के कार्यक्रमों में सुरक्षा की पोल हमेशा खुल जाती है। पिछले दिनों सुरक्षा में सेंध लगाकर कार घुसी तो प्रमुख सचिव सूचना नवनीत सहगल सहित पांच लोग सड़क हादसे में घायल हो गए थे। इस घटना को कुछ दिन ही बीते थे कि सोमवार को उन्नाव के बांगरमऊ में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट ‘आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे’ के उद्घाटन के दौरान सुखोई लैंड कर ही रहा था कि हाइवे पर एक कुत्ता आ गया इसकी वजह से विमान लैंड नहीं कर पाया इसकी बाद में लैंडिंग कराई गई। हलाकि इस घटना ने सरकारी इंतजामों की पोल खोल कर रख दी।
सीएम ने पिता मुलायम को दिया तोहफा
- मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आगरा एक्सप्रेस वे का उद्घाटन कर अपने पिता मुलायम सिंह यादव को जन्मदिन का तोहफा किया।
- उद्घाटन के दौरान उनके स्वागत के रूप में भारतीय वायु सेना के 11 लड़ाकू विमान (सुखोई और मेराज 2000) नवनिर्मित सड़क को छूकर उड़ान भर गए।
- इन विमानों ने एक के बाद लैंड और टेकऑफ किया साथ ही तिरंगे रंग का धुंआ छोड़कर जलवा बिखेरा।
- कार्यक्रम में रामगोपाल यादव, जया बच्चन, शिवपाल सिंह यादव, डिम्पल यादव, आजम खान सहित पार्टी के नेता और विधायक मौजूद रहे।
वायुसेना का उत्साहवर्धन कर रही थी हजारों की भीड़
- मौके पर मौजूद हजारों की संख्या में लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से वायुसेना का उत्साहवर्धन किया।
- इस दौरान फिल्मी हस्तियों सहित नेता, मंत्री और समाजवादी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
- यह पहला मौका था जब देश के सबसे बड़े हाइवे के उद्घाटन के दौरान वायुसेना के फाईटर प्लेनों ने अपने करतब दिखाकर आसमान में कलाबाजी की हैं।
- अपनी 26 महीने की समय सीमा से पहले एक्सप्रेसवे के तेजी से पूरा करने के लिए एक श्रद्धांजलि के रूप में विशेष एयर शो की योजना बनाई गई थी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें