गांव फजीहत की नगरिया में 30 वर्षीय युवक की करंट की चपेट में आने से मृत्यु हो गई
मथुरा-
थाना राया क्षेत्र के गांव फजीहत की नगरिया में 30 वर्षीय युवक की करंट की चपेट में आने से मृत्यु हो गई युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. विद्युत विभाग को सूचना दी गई लेकिन विद्युत विभाग की ओर से कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा.
जानकारी के अनुसार गांव फजीहत की नगरिया निवासी सुरेश उम्र 30 वर्ष अपने घर के बाहर लगे विद्युत खंभे के पास में खड़ा हुआ था तभी विद्युत खंबे पर लटक रहे लोहे के तार में करंट आ गया और सुरेश करंट की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया परिजन युवक को उपचार के लिए मथुरा ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के भाई ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे भाई की मृत्यु विद्युत विभाग की लापरवाही की वजह से हुई है हमारी प्रशासन कोई सुनवाई नहीं कर रहा है मेरे भाई के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं विद्युत विभाग की ओर से कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा है विद्युत विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि खंबे में करंट आ गया तो इसमें हमारी क्या गलती है जबकि देखा जाए तो इस घटना में विद्युत विभाग की घोर लापरवाही सामने आ रही है.
Report – Jay