मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को बोल्ड आउट करने वाले आईएएस अधिकारी डॉ. राजकमल को एक ही हफ्ते में शासन की तरफ से बोल्ड आउट कर दिया गया। 27 मार्च, रविवार को सूबे में बड़ी प्रशासनिक हलचल देखने को मिली, जब शासन की तरफ से 67 प्रशासनिक अधिकारियों का तबादला किया गया था। जिसके तहत प्रशासनिक अधिकारी डॉ. राजकमल का भी तबादला कर दिया गया।
सीएम XI vs यूपी आईएएस ऑफिसर्स एसोसिएशन XI:
रविवार, 20 मार्च को सूबे के प्रशासन और शासन के बीच आईएएस वीक के दौरान क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया था। जिसके तहत मुख्यमंत्री की टीम सीएम Xl और यूपी आईएएस ऑफिसर्स एसोसिएशन XI के बीच 20 ओवरों का मैच खेला गया। जिसमें मुख्यमंत्री की टीम ने 20 ओवरों में 127 रनों का लक्ष्य दिया था। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जब 65 रन पर खेल रहे थे, तभी आईएएस अधिकारी डॉ राजकमल बोलिंग के लिए आये, हालाँकि खेल विशेषज्ञों के अनुसार हर आईएएस अधिकारी ने ये पूरी कोशिश करी कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव उनके ओवर में आउट न हो। पर आईएएस अधिकारी डॉ.राजकमल से यह गलती हो गयी, उन्होंने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व सीएम XI के कप्तान को बोल्ड आउट कर दिया। फील्ड में ही उन्हें इस बात का अहसास हो गया की उनसे गलती हुई है, मुख्यमंत्री अखिलेश को आउट करते ही उन्होंने अपना सर पकड़ लिया था। ठीक एक हफ्ते में ही तबादला पाने वाले 67 प्रशासनिक अधिकारियों में डॉ. राजकमल भी शामिल हैं।
खेल विशेषज्ञ बोले आईएएस अधिकारियों की कोशिश सफल:
आईएएस वीक के दौरान खेले गये क्रिकेट मैच को लेकर खेल विशेषज्ञों ने कई हास्यपूर्ण टिप्पणियाँ की जैसे कि, ‘हर आईएएस अधिकारी की यह कोशिश थी की मुख्यमंत्री उनके ओवर में आउट न हों’, आखिरी 2 ओवरों में जीत के लिए आईएएस XI को सिर्फ 3 रन ही बनाने थे, पर उन्होंने 2 ओवरों में सिर्फ 2 रन बनाकर अपनी कोशिश को सफल बनाया। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी मैच के अंत में ‘मैन ऑफ़ द मैच’ लेने के बाद कहा कि, “जैसे आज सहयोग मिला है, उम्मीद है आगे भी ऐसा सहयोग मिलता रहेगा”, उन्होंने ये भी कहा कि, “ऐसे आयोजन करके समाजवादी सरकार शासन और प्रशासन के बीच की दूरी को कम कर रही है”।