हाल ही में लोकसभा की 4 व विधानसभा की 9 सीटों के लिए उपचुनाव हुए थे. जिनके नतीजों की आज घोषणा होने की संभावना बतायी जा रही है.
बीजेपी को होगा अपनी छवि का अंदाज़ा :
- देश के छह राज्यों में हुए उपचुनाव की मतगणना मंगलवार सुबह 8 बजे से शुरू हो गई.
- इन छह राज्यों में बंगाल, एमपी, तमिलनाडु, असम, अरुणाचल, त्रिपुरा व पुदुचेरी आते हैं
- माना जा रहा है की यह उप चुनाव मोदी सरकार के लिए निर्णायक होंगे
- ऐसा इसलिए क्योकि नोटबंदी के बाद ये पहले चुनाव हैं जिसमें सरकार को मौजूदा छवि का अंदाजा हो जाएगा.
- बताया जा रहा है की थोड़ी ही देर में उपचुनाव के नतीजे आने शुरू हो जाएंगे.
- कयास लगाये जा रहे हैं की यह उपचुनाव मोदी सरकार की अग्नि परीक्षा साबित होंगे.
- वैसे तो बीजेपी तीन राज्यों असम, मध्य प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश में सीट वापस हासिल करने की मशक्कत में जुटी है.
- वहीं कोलकाता, भोपाल और चेन्नई की बात करें तो यहां बीजेपी को नोटबंदी के चलते थोड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है.
- क्योंकि इन राज्यों में नोटबंदी पर काफी हो हल्ला भी हुआ है.
- वहीं स्थानीय मुद्दों के उप चुनाव में छाए रहने के भी कयास लगाए जा रहे हैं.
- मतदाताओं का मिजाज स्थानीय मुद्दों के आधार पर ही बनता बिगड़ता है.
- परंतु यह कहना गलत नहीं होगा कि मोदी सरकार नोटबंदी के फैसले के बाद ये पहली अग्नि परीक्षा है
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें