भाकियू कार्यकर्ताओं ने थाने में किया धरना प्रदर्शन, दरोगा पर लगाए गंभीर आरोप
मथुरा-
भाकियू अंबावता के कार्यकर्ताओं ने थाना राया में धरना प्रदर्शन कर थाने में तैनात एक उप निरीक्षक पर गंभीर आरोप लगाए हैं. और उच्च अधिकारियों से उप निरीक्षक के तबादले की मांग की है.
भाकियू अंबावता के कार्यकर्ताओं ने आज थाना राया परिसर में धरना प्रदर्शन किया. और थाने में तैनात उप निरीक्षक राजकुमार पवार पर पैसे मांगने के गंभीर आरोप लगाते हुए उनके तबादले की मांग की है .
जिलाध्यक्ष राजकुमार तौमर ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव चौकड़ा निवासी कुलदीप का गांव के ही एक व्यक्ति से झगड़ा हो गया था जिसमें पुलिस द्वारा 151 में कार्यवाही की गई थी बाद में दोनों पक्षों का राजीनामा हो गया था. राजीनामा होने के बाद दरोगा राजकुमार पवार ने कुलदीप से राजीनामा के लिए 30 हजार रुपए की मांग की न देने पर पीड़ित को परेशान करने लगा. कुलदीप भाकियू अंबावता का कार्यकर्ता हैं और आज इसी को लेकर हमने थाने में धरना प्रदर्शन किया हैं. धरने की सूचना मिलने पर सीओ महावन रविकांत पाराशर भी थाने पहुंच गए और धरने पर बैठे कार्यकर्ताओं को कार्यवाही का आश्वासन देकर धरने को समाप्त कराया है.
Report – Jay