“हर घर झंडा” कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी ने की बैठक,व्यापारियों ने सहयोग का दिया आश्वासन।
#उन्नाव :
जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में दिनांक 11 से 17 अगस्त 2022 के मध्य ‘‘हर घर तिरंगा‘‘ कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु जनपद उन्नाव के व्यापार मण्डल सदस्यों के साथ बैठक आयोजित कर विचार विमर्श किया गया, जिसमें उपस्थित सदस्यों द्वारा अपने सुझाव प्रस्तुत किये गये। जिलाधिकारी महोदय द्वारा जनपद के समस्त चैराहो, पार्को एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में दिनांक 11 से 17 अगस्त 2022 के मध्य साज सज्जा, होर्डिग व बैनर आदि लगाकर उक्त कार्यक्रम को जनपद उन्नाव में सफल बनाने की अपेक्षा की गयी, जिसपर व्यापार मण्डल के अध्यक्ष एवं सदस्यों द्वारा उक्त विचार का स्वागत किया गया तथा आश्वस्त किया गया कि उक्त कार्यक्रम में जनपद के व्यापारियों द्वारा बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग एवं सहयोग प्रदान किया जायेगा।
उपस्थित सदस्यो में से श्री अजय श्रीवास्तव, प्रो0 अंजली इण्टरप्राईजेज उन्नाव द्वारा 5000 कागज के झण्डे प्रशासन को निःशुल्क उपलब्ध कराने तथा श्री राजेन्द्र प्रसाद, प्रो0 श्री राधा-रानी साड़ीज उन्नाव द्वारा 1000 झण्डे प्रशासन को निःशुल्क उपलब्ध कराने एवं बस स्टैण्ड उन्नाव के आस-पास की सजावट स्वयं कराने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया, जिसका उपस्थित सदस्यों एवं अधिकारीगणों द्वारा स्वागत किया गया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी दिव्यांशु पटेल, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) नरेंद्र सिंह सहित समस्त संबंधित उपस्थित रहे।
Report – Sumit