हाल ही में पीएम मोदी ने नोटबंदी के मुद्दे पर बैठक बुलाई थी. इस बैठक में उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाया था कि वह नोटबंदी को लेकर अफवाहें फैला रहा है. जिसके बाद अब कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने उनपर पलटवार किया है.

पीएम मोदी होंगे और भावुक :

  • हाल ही में पीएम मोदी द्वारा नोटबंदी के मुद्दे पर पार्टी संसदीय दल की बैठक बुलाई गयी.
  • इस बैठक में नोटबंदी पर बोलते हुए मोदी तीन बार भावुक हो गए थे.
  • इस पर राहुल ने कहा, जब हम लोकसभा में बोलेंगे तो पीएम मोदी और भावुक होंगे.
  • उन्होंने कहा की पीएम मोदी टीवी पर बोल सकते हैं, पॉप कंसर्ट में बोल सकते हैं, परंतु संसद में नहीं.
  • मोदी जी ने गरीबों की बात की लेकिन सदन में नहीं की, डिबेट करने दीजिए, सब साफ हो जाएगा.
  • बता दें की आज मोदी ने बीजेपी संसदीय दल की बैठक में कहा कि नोटबंदी को लेकर विपक्ष अफवाहें फैला रहा है.
  • इसके अलावा कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने भी मोदी पर हमला बोला.
  • उन्होंने कहा की पीएम को रोने और हंसने की कला में महारत हासिल है.
  • उन्होंने यह भी कहा, ‘जब चाहें रो दीजिए और फिर हंस दीजिए, पीएम की भावुकता पाखंड है.
  • आपको बता दें की प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर नोटबंदी पर जनता से नरेन्द्र मोदी ऐप पर राय मांगी है.
  • इस पर भी आनंद शर्मा ने उन पर पलटवार किया और भारी भरकम बातें कही.
  • उनके अनुसार पीएम मोदी ने अधोषित इमरजेंसी सर्विस से पहले देश से नही पूछा था.
  • इसके साथ ही उन्होंने कहा की पीएम को इस पर सफाई देनी चाहिए.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें