[nextpage title=”How to Identify Fake or Real Rs. 2000 /500 New Note” ]
नए 500 और 2000 के नोटों को मार्केट में आये हुए अभी एक महीना भी नहीं हुआ और नकली नोटों की ख़बरें भी आने लगीं हैं। हाल ही में कर्नाटक के चिकमंगलूर में एक किसान के हाथ में 2000 का नोट आया था। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर नए नोटों को लेकर अफवाहों का दौर जारी है।
बीते दिनों सोशल मीडिया पर अफवाह भी फैलाई गई है कि Modi Keynot ऐप के जरिये असली और नकली नोटों की पहचान की जा सकती है। जबकि सच्चाई यह है कि किसी भी एप के जरिये असली और नकली नोटों की पहचान नहीं की जा सकती।
2000 के नए नोट में सीरियल नंबर के नीचे R अक्षर लिखा होने के कारण भी लोगों के बीच इसके नकली होने की अफवाह फैली। जिसके बाद आरबीआई के जनरल मैनेजर सुब्रत दास ने बताया कि शुरुआत में जारी किये 2000 के नोटों में R अक्षर नहीं लिखा था, लेकिन बाद में जारी किए गए नोटों में R अक्षर लिखा गया है। दोनों ही नोट असली हैं।
अगर आप भी नए 500 और 2000 के नोट के असली और नकली होने को लेकर द्विविधा में हैं तो इस वीडियो में बताये गए तरीके से नोट के असली होने की पुष्टि कर सकते हैं।
[/nextpage]
[nextpage title=”How to Identify Fake or Real Rs. 2000 /500 New Note 2″ ]
https://www.youtube.com/watch?time_continue=6&v=LojaOD0VgJ4
वीडियो में नए 500 और 2000 के नोटों के असली और नकली होने की पहचान करने के 10 बेहद आसान तरीके बताये गए हैं।
[/nextpage]