मथुरा- मथुरा पुलिस को अंतरराज्यीय अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह को पकड़ने में मिली सफलता
मथुरा-
पुलिस के एक बड़ी सफलता हाथ लगी है जिसमें पुलिस ने ऐसे चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है जोकि कई राज्यों में अवैध हथियारों की तस्करी करने का गिरोह चलाते थे जिनके कब्जे से पुलिस ने दर्जनों हथियार बरामद किये है वहीं उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करते हुए उसके साथियों की तलाश शुरू कर दी है ।
आपको बता दें कि पुलिस की गिरफ्त में खड़े ये वो चार अपराधी है जोकि दिल्ली हरियाणा सहित यूपी में अवैध हथियारों की तस्करी करने का गिरोह चलाकर लोगों को हथियार सप्लाई करते है ।जिनकी सूचना पुलिस व एसओजी टीम को जैसे ही लगी तो एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में टीम बनाकर इनकी धड़पकड़ शुरू करदी जिसके बाद बीती रात गिरीश,मनोज,दुर्गेश,और करण चारों को गिरफ्तार कर लिया जहां पर उनके कब्जे से पुलिस ने 9 पिस्टल,11 तमंचा,और4 मैगजीन बरामद की है वहीं इनके बारे में एसएसपी ने बताया है कि ये सभी मथुरा और हाथरस के रहने वाले है जोकि गिरोह बनाकर अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त का काम करते है ये सभी इंदौर मध्यप्रदेश के जिलों से यहां पर हथियारों को लाते है और फिर पांच दस हजार रुपये के मुनाफे पर मांग अनुसार पिस्टल 35 से 40 हजार तो तमंचे को 10,से 15 हजारों में बेक देते है इस बार भी हथियारों को सप्लाई करने दिल्ली की तरफ जाने वाले थे मगर पुलिस ने इनके सारे मंसूबों पर पानी फेर दिया जिन्हें अब जेल भेजने की तैयारी की जा रही है ।
Report:- Jay