बिराजे गजानन, भक्तों ने बप्पा की आरती कर मांगी समृद्धि की कामना।

Unnao :गणेश चतुर्थी पर गजानन की स्थापना कर भक्तों ने सुख समृद्धि की कामना की,गणेश स्थापना के साथ ही लोहचा में ग्यारहवां गणेश महोत्सव शुरू हुआ।

जीवन में सुख समृद्धि और यश प्राप्ति के लिए भगवान गणेश की आराधना के पर्व गणेश चतुर्थी का पूरे विधान के साथ श्रीगणेश हो गया,नव युवक कमेटी द्वारा प्रत्येक वर्ष मनाया जाने वाला गणेश महोत्सव गणेश प्रतिमा स्थापना के साथ शुरू हो गया, जिसमें गुरुवार को विशाल जागरण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, कानपुर सहित प्रदेश के सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा होने वाले जागरण कार्यक्रम में गणेश चतुर्थी को लेकर विभिन्न झांकिया निकाली जाएगी,कार्यक्रम के आयोजक जितेंद्र साहू ने बताया कि यह कार्यक्रम विगत गयारह वर्षो से आयोजित किया जा रहा है जो एक सप्ताह तक चलेगा,कार्यक्रम में प्रतिदिन विभिन्न झांकियो के माध्यम से सुख समृद्धि के देव भगवान गणेश का आव्हान किया जाएगा।कार्यक्रम का समापन सात सितंबर को होगा,

Report:- Sumit

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें