युगपुरुष ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ की 53वीं और राष्ट्रसंत ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की आठवीं पुण्यतिथि पर श्रीराम कथा।

गोरखपुर।

युगपुरुष ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ की 53वीं और राष्ट्रसंत ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की आठवीं पुण्यतिथि पर श्रीराम कथा का रसपान और समाज व राष्ट्र को प्रभावित करने वाले कई ज्वलंत मुद्दों पर चिंतन-मंथन होगा।

महंतद्वय की पावन स्मृति में श्री रामकथा का शुभारंभ बुधवार को और व्याख्यान का शुभारंभ गुरुवार को होगा।
पुण्यतिथि सप्ताह समारोह के उद्घाटन व समापन समारोह में मुख्यमंत्री व गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे।
गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ ने बताया कि साप्ताहिक कार्यक्रमों की शृंखला में बुधवार को अपराह्न तीन बजे से मंदिर के दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार में संगीतमय श्रीराम कथा ज्ञानयज्ञ का शुभारंभ होगा।
व्यासपीठ पर अयोध्या से पधारे जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्रीधराचार्य जी महाराज (पीठाधीश्वर, अशर्फी भवन अयोध्या) कथा का रसपान कराएंगे।
इसके पूर्व इसी दिन गोरखनाथ मुख्य मंदिर से दिग्विजयनाथ स्मृति भवन में कथा स्थल तक श्रीराम कथा ज्ञानयज्ञ की शोभायात्रा निकाली जाएगी। कथा रोजाना तीन बजे से शाम छह बजे तक सुनाई जाएगी।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें