उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के सिंधावली थाना क्षेत्र स्थिति पंजाब नैशनल बैंक की शाखा के बाहर बेकाबू भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस ने बर्बर तरीके से लाठीचार्ज कर दिया इसमें पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।

एसपी बागपत ने की कार्रवाई

  • इस खबर को सबसे पहले uttarpradesh.org ने दिखाकर पुलिस के आला अधिकारियों को सूचना दी थी।
  • इसके बाद पुलिस मुख्यालय से डीआईजी मेरठ को कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
  • कुछ ही घंटे बाद एसपी बागपत अजय शंकर राय ने थाना प्रभारी सिंघावली अहीर रणवीर सिंह यादव, हल्का इंचार्ज राकेश यादव को निलंबित कर दिया गया है।
  • जबकि 2 होमगार्डों को जिला कमाण्डेन्ट बागपत से दण्डात्मक कार्यवाही के लिए रिर्पोट दी गयी है।


यह था पूरा मामला

  • बागपत जिले के सिंधावली अहीर थाना क्षेत्र के अमीनगर सराय स्थिति पंजाब नैशनल बैंक की शाखा के बाहर लाइन में खड़े ग्राहकों को काबू में करने के लिए पुलिस ने बुधवार सुबह बर्बर तरीके से लाठीचार्ज कर दिया था।
  • इसमें पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।
  • इस घटना में बैंक के मैनेजर की लापरवाही भी बताई जा रही है।

फौजी को भी पीट चुकी यूपी पुलिस

  • पिछली दिनों उन्नाव में पूर्व सैनिक के साथ हुई पुलिस की बर्बरता का इंसाफ भी नहीं मिला था कि अलीगढ़ के हरदुआगंज कस्बे में पुलिस ने 500 और 1000 की नोटबंदी के चलते बैंक में लाइन लगे फौजी महेश कुमार नोट को जंजीरों से बांधकर पीटा था।
  • वहां पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बहुत ही बर्बरता से पीटा था।
  • इतना ही नहीं फौजी को पीटते हुए ही थाने लेकर आयी थी।
  • इसके अलावा पुलिस लगातार लोगों को पीट रही है कई जगह ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें