नवरात्रि पर इस बार अच्छी दुकानदारी से दुकानदार दिखे खुश

-नवरात्रि दुर्गा पूजा पर खूब हो रही बिक्री
-माता की चूनर समेत अन्य सामग्री की बेहतर बिक्री
-कलकत्ता की मूर्तियां लोगों को कर रही आकर्षित
-दुकानदारी बढ़ने से इस बार दुकानदार खुश दिखे
शुरू हुए शरदीय नवरात्रि,घर घर बिराजी महामाई

शरदीय नवरात्रि की शुरुआत हो गई है और आज नवरात्रि का पहला दिन है और यह दिन मां शैलपुत्री को समर्पित है। घर घर महामाई विराजमान हो गयी है। शहर से लेकर गांवों तक माहौल भक्तिमय बना हुआ है।नवरात्रि के त्योहार पर हिंदू भक्त, मां दुर्गा या शक्ति और उनके नौ अवतारों – मां शैलपुत्री, मां ब्रह्मचारिणी, मां चंद्रघंटा, मां कुष्मांडा, मां स्कंदमाता, मां कात्यायनी, मां कालरात्रि, मां महागौरी और मां सिद्धिदात्री की पूजा करते हैं।नवरात्रि त्योहार का प्रत्येक दिन हर एक देवी को समर्पित है।वहीं शहर में मूर्तियों और पूजन सामग्री आदि बेचने वाले दुकानदार भी काफी खुश है।दुकानदारों का कहना है कि इस बार महामाई को कृपा से अच्छी बिक्री हो रही है।दुकानदार ने बताया कि इस बार लोग कलकत्ता की बनी हुई मूर्तियों को खूब खरीद रहे है और विभिन्न प्रकार की माता की चूनर भी खूब बिक रही है।

Report:- Manoj

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें