मथुरा- थाना जैत क्षेत्र के अंतर्गत गांव जैत में संदिग्ध परिस्थिति में मंदिर में मिला साधु का शव
गांव जैत में स्थित प्राचीन चामड़ देवी के मंदिर पर मिला शव
कुछ लोगों की मंदिर की जमीन को कब्जाने की थी मंशा
चामड़ देवी मंदिर के पीछे खाली पड़ी जमीन पर कुछ दिन पूर्व बनाया गया था चामड़ देवी का मंदिर
जैत निवासी कमली के द्वारा तोड़ा गया था चामड़ देवी का मंदिर
ग्रामीणों ने जैत थाना सहित SDM से भी की थी शिकायत
लेकिन शिकायत पर नहीं हुई कोई सुनवाई
26 सितंबर से शारदीय शुरु हुए नवरात्रि के दौरान सुधाकर दास उर्फ लाल बाबा उम्र करीब 55 वर्ष निवासी रीवा थाना गुड (चित्रकूट )मध्य प्रदेश को रखा गया था पूजा करने के लिए
सुबह बाबा का शव मिला मृत अवस्था में,ग्रामीणों ने लगाया बाबा की हत्या का आरोप
थाना जैत पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को पोस्मार्टम के लिए भेजा.
Report:- Jay
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें