Special Report:- इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए नारियल पानी की बढ़ी मांग
हरदोई में बदलते मौसम में बढ़ रहे संक्रमण और बीमारियों से बचाव के लिए लोग नारियल पानी खूब इस्तेमाल कर रहे है।नारियल पानी की डिमांड इस समय काफी बढ़ गयी है।लोग शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए अलर्ट हुए हैं और इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए नारियल पानी पीने लगे हैं। इसके चलते बीते एक सप्ताह में नारियल पानी की डिमांड बढ़ गई है।जानकारों के अनुसार नारियल पानी में प्रचुर मात्रा में इलेक्ट्रोलाइट्स होते हैं और नारियल पानी प्रोटीन का भी अच्छा स्रोत है। रोजाना सुबह नारियल पानी पीने से थॉयराइड हार्मोन्स संतुलित रहते हैं और नारियल के पोषक तत्व शरीर के लिए फायदेमंद होते हैं।सामान्यत: एक नारियल में लगभग 200 से 250 मिलीलीटर पानी होता है। इस पानी में पोटेशियम, मैग्नीज, सोडियम, कैल्शियम के अलावा प्रोटीन और फाइबर भी होता है। ऐसे में नारियल पानी की मांग बढ़ गई है।व्यापारी राकेश कुमार ने बताया कि बीते कुछ दिनों से नारियल पानी के दामों में करीब 50 फीसदी का उछाल आया है।
Report:- Manoj