संचारी रोग जागरूकता को लेकर बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली, जिलाधिकारी ने झंडी दिखाकर रवाना किया।

children-took-out-awareness-rally-for-communicable-disease-awareness
children-took-out-awareness-rally-for-communicable-disease-awareness

उन्नाव: विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान, दस्तक अभियान 2022 के अंतर्गत जनपदवासियो को संचारी रोगों से बचाव के सम्बंध में स्कूली बच्चों द्वारा निकाली गयी जन जागरूकता रैली को जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि आमजन में संचारी रोग से बचाव एवं उपचार के बारे में अधिक से अधिक जागरूक रहे, तथा होने वाली बीमारियों से बचाव के उद्देश्य से रैली का आयोजन किया गया है। उन्होने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान, दस्तक अभियान 2022 से जागरूक कराये तथा एण्टी लार्वा एवं साफ सफाई व घरों के आस पास पानी के जमाव को हटवाने एवं विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य सेवाओं से सम्बन्धित उपचार के बारे में अवगत कराये।
जागरूकता रैली में बच्चें संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान का बैनर एवं स्लोगन लिखे हुई तख्तियां लेकर स्वच्छता सम्बन्धी नारे लगाते हुए लोगो को जागरूक कर रहे थे। बच्चों के बैनर एवं तख्तियों पर संचारी रोगो से लड़ने के लिए लिखे स्लोगनो में ’’दिमागी बुखार पर सरकार का सीधा वार, सुरक्षित होगा हर परिवार’’ एवं ’’भोजन से पहले धोये हाथ यह है सबसे जरूरी बात’’ का संदेश देते हुए स्वच्छता एवं बचाव के नारे लगा रहे थे। जन जागरूकता रैली में बेनहर इन्टर कालेज, नेशनल पब्लिक स्कूल, विंग्स एकेडमी, सोभनाथ बाल विद्या मन्दिर, हंस वाहिनी विद्या मन्दिर के साथ ही बेसिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के बच्चों द्वारा निकाली गयी।
जन जागरूकता रैली में मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 सत्य प्रकाश, जिला मलेरिया अधिकारी रमेशचन्द्र यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित स्कूलों के अध्यापक एवं अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।

Report:- Sumit

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें