मथुरा में ट्राली बैग में मिले युवती के शव की नहीं हुई शिनाख्त

मथुरा-

यमुना एक्सप्रेस वे के सर्विस रोड के किनारे मिले युवती के शव की 24 घंटे बाद भी शिनाख्त नहीं हो सकी है. शव की शिनाख्त के लिए जनपद पुलिस ने युवती के फोटो को प्रदेश के अलग अलग थानों में भेजा है साथ ही सोशल मीडिया का भी सहारा लिया है. लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. कानपुर के एक परिवार ने यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे मिले युवती के शव को अपनी बेटी का शव होने के आशंका जाहिर की थी लेकिन जब परिवार शिनाख्त के लिए मथुरा पहुंचा तो उन्होंने मना कर दिया कि यह शव उनकी बेटी का नहीं है. कल सुबह थाना राया क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे के सर्विस रोड के किनारे एक लाल ट्रॉली बैग में लगभग 21- 22 वर्षीय युवती का खून से लथपथ शव मिला था. शव पर चोटों के निशान थे तो वही चेस्ट पर गोली मारने के जैसा निशान बना हुआ था. कातिलों ने युवती के शव को ट्राली बैग में रखने से पहले पॉलीथिन में लपेटा था. युवती ने स्लेटी कलर की टी शर्ट और सफेद लाल प्रिंटेड प्लाजो पहन रखा था. युवती के बाएं हाथ में कलावा और काले रंग का धागा बंधा हुआ है. पुलिस की पांच टीमें युवती की शिनाख्त कराने और घटना के खुलासे के लिए लगी हुईं हैं लेकिन अभी कोई सफलता नहीं मिली है.

Report:- Jay

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें