उ0 प्र0 सरकार एवं टाटा ट्रस्ट ने मिलकर डबल फोर्टिफाइड नमक (डी0एफ0एस0) योजना का शुभारम्भ मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने आवास पर किया. इस योजना के तहत आयरन युक्त आयोडीन नमक का वितरण किया गया. इस योजना का उद्देश्य प्रदेश के महिलाओं और बच्चों में आयोडीन की कमी को दूर करना है.
योजना का उद्देश्य-
- इसका मुख्य उद्देश्य प्रदेश में व्याप्त कुपोषण और सूक्ष्म पोषक तत्वों की कमी को दूर करना है.
- इसके अर्न्तगत एनीमिया से प्रभावित 10 जिलों में 8586 सरकारी राशन की दुकानों में आयोडीन नमक सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से किया जाएगा.
- 46.2 लाख कार्ड धारकों के माध्यम से 2.31 करोड़ आबादी को इस योजना का लाभ पहुंचाया जाएगा.
- आयोडीन नमक का वितरण 10 जिलों जैसे मेरठ, मुरादाबाद, फरूखाबाद, इटावा, औरैया, हमीरपुर, फैज़ाबाद, सिद्धार्थनगर, संतकबीर नगर और मऊ में होगा.
- इसके अलावा 38 तहसील और 92 ब्लाकों में भी आयोडीन नमक बांटा जायेगा.
‘आयोडीन बच्चों के विकास के लिए जरुरी’-
- मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि आयोडिन नमक महिलाओं और बच्चों के लिए जरुरी है.
- उन्होंनें टाटा ट्रस्ट को इस योजना को धरातल पर लाने के लिए धन्यवाद दिया.
क्या है डी0एफ0एस0-
- डी0एफ0एस0 यानि डबल फोर्टिफाइड नमक आयरन युक्त आयोडीन नमक है.
- इसमें आयोडीन और आयरन के तत्व होते है.
- इसका प्रतिदिन सेवन करने से आयोडीन की कमी दूर होती है.
- इसके साथ एनीमिया को दूर करने में भी मदद मिलती है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें