चार्ज लेने से पूर्व नवागत एसएसपी ने गिरिराज जी के किये दर्शन
मथुरा- नवागत एसएसपी शैलेश पांडेय पदभार ग्रहण करने से पूर्व गोवर्धन पहुंचे और दानघाटी मंदिर गिर्राज जी की पूजा अर्चना की. शुक्रवार को नवागत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडेय पदभार ग्रहण करने से पूर्व गिर्राज महाराज के दर्शन करने गोवर्धन पहुंचे और गिर्राज जी की विधिवत पूजा अर्चना की व गिर्राज जी को पूजन के बाद दंडवत प्रणाम किया. जिसके बाद गिर्राज महाराज की सप्तकोशीय परिक्रमा लगाई. परिक्रमा करने के बांद बांके बिहारी के दर्शन के लिए वृंदावन निकल गए.
पूर्व में भी शैलेश पांडे मथुरा में एसपी सिटी के पद पर रह चुके हैं उनका मथुरा में कार्य करने का अनुभव आगे प्रशासनिक व्यवस्थाओं को संभालने में भी उनके काम आएगा जिससे मथुरा जिले की कानून व्यवस्थाएं और बेहतर होने की उम्मीद की जा रही है।
Report:- Jay