भदोही पुलिस ने एटीएम फ्राड गैंग के सरगना सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया

भदोही पुलिस ने एटीएम फ्राड गैंग के सरगना सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 28 एटीएम कार्ड और 21 हजार कैश बरामद किए गए हैं। गैंग में शामिल आरोपी पहचान छुपाने के लिए फ्राड के दौरान सिर अपर विग का इस्तेमाल करता था।

यह सफलता भदोही जिले के गोपीगंज कोतवाली पुलिस को मिली है। जिले में अलग अलग पांच एटीएम फ्राड के मामलों की जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से इन आरोपियों की गिरफ्तारी की है।

यह गैंग भोलेभाले कार्ड धारकों को अपनी जाल में फंसाकर एटीएम फ्राड की घटना को अंजाम देते थे। गिरफ्तार आरोपियों में विपुल, पंकज और शनि शामिल हैं। इनके पास से 28 एटीएम कार्ड, 21 हजार कैश और एक नकली बाल यानी विग बरामद किया गया है। पुलिस ने बताया की आरोपी अपनी पहचान छुपाने के लिए विग का उपयोग करता था।

बाइट: सा अनिल कुमार, एसपी भदोही

Report:- Girish Pandey

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें