मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शनिवार 26 नवम्बर से ‘समाजवादी विकास रथयात्रा’ के दूसरे चरण की शुरुआत करेंगे, यात्रा का पहला चरण प्रदेश के उन्नाव जिले से 3 नवम्बर को शुरू हुआ था।
मुरादाबाद से शुरू होगा दूसरा चरण:
- मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शनिवार 26 नवम्बर से समाजवादी विकास रथयात्रा का दूसरा चरण शुरू करेंगे।
- यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत सूबे के मुरादाबाद जिले से होगी।
- समाजवादी विकास रथयात्रा की शुरुआत 11.30 बजे से की जाएगी।
- मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मूढ़ापाण्डेय हवाई पट्टी से रथयात्रा की शुरुआत करेंगे।
मुरादाबाद के बाद रामपुर पहुंचेगी रथयात्रा:
- मुख्यमंत्री अखिलेश की रथयात्रा मुरादाबाद के बाद रामपुर जिले में पहुंचेगी।
- जहाँ सीएम अखिलेश का करीब 50 स्थानों पर स्वागत किया गया जायेगा।
- करीब 1.15 बजे मुख्यमंत्री रामपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे।
- इसके साथ ही सीएम अखिलेश रामपुर में कई योजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे।
200 करोड़ के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण:
- अपनी रथयात्रा के दौरान सीएम अखिलेश शनिवार को रामपुर में करीब 200 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे।
- जिसमें 14 करोड़ की लागत से बनी गांधी समाधि का सौन्दर्यीकरण का लोकार्पण करेंगे।
- इसके अलावा रामपुर तहसील के पास 50 करोड़ से बने फ्लाईओवर का लोकार्पण करेंगे।
- मुख्यमंत्री अखिलेश 30 करोड़ की लागत से बनी झील का भी लोकार्पण करेंगे।
- वहीँ 10 करोड़ की लागत से बने बापू मॉल का लोकार्पण भी सीएम अखिलेश के हाथों होगा।
- इसके अलावा सीएम अखिलेश रविन्द्र नाथ टैगोर सभागार का भी उद्घाटन करेंगे।
ये भी पढ़ें: सपा प्रत्याशी अमनमणि त्रिपाठी को CBI ने गिरफ्तार किया!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें