अवैध खनन करते हुए एक जेसीबी मशीन सहित एक डम्फर पकड़ा गया,बिना अनुमति हो रहा था खनन।

उन्नाव: अवैध खनन की सूचना प्राप्त होने पर उप जिलाधिकारी सदर नूपुर गोयल द्वारा क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक एवं लेखपाल से मौके की जांच कराई गई।

dumper-along-with-a-jcb-machine-was-caught-while-doing-illegal-mining
dumper-along-with-a-jcb-machine-was-caught-while-doing-illegal-mining

मौके की जांच में एक जेसीबी बिना नंबर प्लेट के ग्राम देवारा खुर्द के गाटा संख्या 2 में राजेंद्र प्रसाद गुप्ता के नाम दर्ज है, में खनन करते पाया गया। मौके पर खनन के संबंध में कोई अनुमति न होने के कारण वहां मौजूद एक जेसीबी व एक डंपर (खाली) को 04 जनवरी 2023 की शाम 4 बजे थाना गंगा घाट की सुपुर्दगी में दिया गया।

dumper-along-with-a-jcb-machine-was-caught-while-doing-illegal-mining
dumper-along-with-a-jcb-machine-was-caught-while-doing-illegal-mining

तदोपरांत प्राप्त सूचना पर खनन अधिकारी द्वारा जेसीबी को अवैध खनन के जुर्म में थाना गंगा घाट में सीज किया गया है। इस दौरान एक डंपर भी पकड़ा गया है। डंपर में कोई उपखनिज नहीं होने के कारण खनन की कार्यवाही अपेक्षित नहीं है।

Report:- Sumit

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें