जिलाधिकारी ने संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के सफल आयोजन हेतु जिला टास्क फोर्स की बैठक में अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश –

dm-gave-instructions-on-communicable-disease-control
dm-gave-instructions-on-communicable-disease-control

उन्नाव: जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में आज विकास भवन सभागार में विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान माह अप्रैल 2023 के सफल आयोजन हेतु जिला टास्क फोर्स कमेटी की प्रथम बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिला अधिकारी ने निर्देश दिए कि संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान को पूरी गंभीरता से आयोजित किया जाए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की कार्ययोजना समय से तैयार करा ली जाए तथा स्वास्थ्य विभाग सहित सहयोगी अन्य विभागों के कर्मियों का संवेदीकरण अभियान से पूर्व करा लिया जाए।कार्यक्रम से संबंधित लॉजिस्टिक आदि की आपूर्ति समय से सुनिश्चित कराते हुएं सभी केंद्रों को वितरित कर दिया जाए।अन्य सहयोगी संबंधित विभाग के अधिकारियो को निर्देशित किया कि वह स्वयं अपनी देख रेख में विभाग के कार्यों को संपादित कराएंगे।
पंचायती राज विभाग द्वारा झाड़ी कटान, हैंडपंप रिपेयर, हैंडपंप प्लेटफार्म रिपेयर, शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों में अविभावको / छात्रों के माध्यम से जागरूकता शपथ, नगर विकास विभाग द्वारा वार्डों में फागिंग, लार्वीसाइडल छिड़काव व कूड़ा उठान, नाला नालियों की सफाई कराई जाएगी। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा प्रचार प्रसार, कृषि एवं सिंचाई विभाग द्वारा चूहा मारने,पशुपालन विभाग द्वारा सूअर पालकों का संवेदीकरण, महिला एवं बाल विकास द्वारा अति कुपोषित बच्चों को पोषण पुर्नवास केंद्र पर संदर्भित करना, जिला उद्यान विभाग द्वारा मच्छर विकर्षी पौधों का रोपण किया जाएगा।

dm-gave-instructions-on-communicable-disease-control
dm-gave-instructions-on-communicable-disease-control

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि फील्ड में जाकर स्वयं कार्य की गुणवत्ता,धरातलीय हकीकत को देखेंगे और शत-प्रतिशत कार्य करवाना सुनिश्चित करेंगे।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ऋषि राज मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सत्य प्रकाश, सी एम एस डा0 सुशील कुमार श्रीवास्तव अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा हरिननंदन प्रसाद, डा जे.आर सिंह . डा ललित कुमार . डा रबीदास , उपमुख्य चिकित्सा धिकारी डा अरविंद कुमार जिला मलेरिया अधिकारी रमेश चंद्र यादव, तथा समस्त अधीक्षक/प्रभारी चिकित्सा अधिकारी,जिला पंचायत अधिकारी डा गिरीश साहू ,जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार ,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार तिवारी सहित समस्त अधिशासी अधिकारी,समस्त सहायक मलेरिया अधिकारी ,मलेरिया निरीक्षक, पाथ संस्था से डा पूजा धुले, जितेन्द्र कुमार यूनिसेफ से दिलशाद उपस्थित रहे।

Report:- Sumit

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें