आवास विकास विभाग का प्रस्ताव-मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण/नए शहर प्रोत्साहन योजना
लोग शहरीकरण की तरफ बढ़ रहे इसलिए शहरों का विकास जरूरी
आवास विकास टाउनशिप के विकास का काम करेगा इसमे
इसमे भूमि अर्जित की जरूरत हुई तो खर्च का 50 फीसदी शासन देगा प्राधिकरणों को
ये रकम 20 वर्ष के लिए दिया जाएगा
बाकी रकम वहां का स्थानीय विकास प्राधिकरण खर्च करेगा
सचिव आवास व शहरी नियोजन की अध्यक्षता में समिति होगी
टाउनशिप का मिनिमम क्षेत्रफ़ल 25 एकड़ होना चाहिए
इस योजना के बाद 38,431 घरों में गंगा का पानी मिलने लगेगा
नगर विकास विभाग के अंतर्गत अमृत 2 योजना में 1000 करोड़ से अधिक की योजनाएं स्वीकृत
लखनऊ में सरोजनीनगर के 2 वार्ड और इब्राहिम वार्ड में अब तक हैंडपम्प था, पाइप वाटर सप्लाई नही थी। वहां पाइप वाटर सप्लाई होगी
इस योजना के 24363 घरों में जल कनेक्शन दिए जा सकेंगे, डेढ़ से दो साल में योजना पूरी होगी
1 लाख 17 हज़ार लोग लाभान्वित होंगे
गाजियाबाद में सीवेज योजना का एक प्रोजेक्ट को अनुमति जो 500 करोड़ से ऊपर का है
गाजियाबाद के 10 वार्ड में सीवेज की कमी थी जिससे वहां की गंदगी यमुना और हिंडन नदी में गिरती थी, लोगों के स्वास्थ्य की समस्या था
547 करोड़ का प्रोजेक्ट इसके लिए पास
68 MLD का STP मिलेगा
68 हज़ार घरों को सीवेज कनेक्शन दिया जाएगा
आगरा के कुछ क्षेत्र में पीने के पानी की समस्या थी
प्रति व्यक्ति प्रति दिन जो मिलना चाहिए उससे कम मिल रहा था
इसे देखते हुए एक 264 करोड़ के प्रोजेक्ट की अनुमति जिससे पानी की कमी दूर होगी