आज पंजाब के सबसे सुरक्षित नाभा जेल से 6 खालिस्तानी आतंकी फरार हो गये । जिसके बाद अब पुलिस लगातार उनको धुंडने का प्रयास कर रही है। ऐसे में पंजाब के डिप्टी सीएम सुखबीर बादल ने अब यह काम स्पेशल टास्क फाॅर्स को सौप दिया है। बता दें कि जेल से इन आतंकियों के फरार होने का बाद पुलिस महानिदेशक (जेल) को निलंबित कर दिया गया है साथ ही दो अन्य जेल अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया गया है ।
हथियारबंद लोगों ने नाभा जेल पर हमला करके फरार कराये ये आतंकी
- आज सुबह पंजाब के अतिसुरक्षित नाभा जेल को तोड़कर 6 खालिस्तानी खूंखार आतंकवादियों के फरार हो गये।
- जिसके बाद पंजाब के उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री सुखबीर सिंह बादल ने आतंकियों को पकड़ने का काम स्पेशल टास्क फाॅर्स को सौप दिया है।
- सुखबीर सिंह बादल ने भरोसा दिलाया है कि इस आतंकियों को जल्द पकड़ लिया जायेगा।
- डिप्टी सीएम सुखबीर बादल ने इस घटना के बाद डीजीपी (जेल) को निलंबित कर दिया गया है।
- इसके साथ ही जेल अधीक्षक तथा उपाधीक्षक को भी बर्खास्त कर दिया गया है।
- बादल ने कहा कि “चिंता की कोई बात नहीं है। हम उन्हें पकड़ लेंगे।”
- उन्होंने ये भी कहा कि “इसके लिए जो भी जिम्मेदार है, उसे बख्शा नहीं जाएगा।”
- बता दें कि आज सुबह 10 हथियारबंद बदमाशों ने नाभा जेल पर हमला किया।
- हमले के दौरान बदमाशों कि तरफ से करीब 100 से ज्यादा राउंड गोलियां चलाई।
- गौरतलब है कि इन बदमाशों ने पुलिस की वर्दी पहनी हुई थी।
ये भी पढ़ें :वीडियो: पंजाब के नाभा जेल से भागते हुए कैदियों का वीडियो आया सामने!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें