उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पोस्टर पर गोबर डालने का मामला सामने आया है। पीएम मोदी के पोस्टर पर गोबर डालने की घटना के बाद जिले के भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में काफी रोष है। भाजपा नेताओं ने इस घटना को निंदनीय बताते हुए दोषी को सजा दिये जाने की बात की। वहीं, इस घटना के बाद जिले के बीजेपी कार्यकर्ता गुस्से में हैं।
- पीएम मोदी के पोस्टर पर गोबर फेंके जाने का मामला बड़ौत कोतवाली क्षेत्र का है।
- यहां कोतना रोड पर सड़क किनारे लगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के होर्डिंग पर किसी ने गोबर डाल दिया।
- मामला संज्ञान में आने के बाद से बीजेपी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त नाराजगी देखी जा रही है।
- भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव खोखर ने मामले की निंदा करते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की।
- भाजपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि कुछ असमाजिक तत्वों ने बीती रात पीएम के पोस्टर पर गोबर डाल दिया।
- संजीव खोखर ने इसके लिए बड़ौत कोतवाली में लिखित शिकायत पत्र देने की बात कही।
राजनीति गर्मः
- पीएम के पोस्टर पर गोबर फेंके जाने को लेकर जिले में राजनीति गर्म हो गयी है।
- भाजपा नेता जहां इस घटना को विपक्ष की साजिश करार दे रहै हैं।
- वहीं, विपक्षी दलों का कहना है कि नोट बंदी से जनता परेशानी झेल रही है।
- हो सकता है परेशान लोगों में से किसी ने गोबर फेंकर अपना रोष प्रकट किया हो।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें