भ्रष्टाचार और कालेधन पर रोक लगाने के लिए प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर आधी रात के बाद से 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट बंद कर दिए । इस नोटें के स्थान पर 500 और 2000 रूपए के नए नोट प्रचालन में लाए गए हैं। पीएम मोदी द्वारा नोट बंदी का ये फैसला लेने के बाद देश भर में लोगों को अपने पैसे बदलवाने में ख़ासा दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। आप बैंक जाते हैं तो अब बैंक आप से पैन कार्ड मांग सकता है। लेकिन इनकम टैक्स एक्ट 14बी में हुआ संशोधन के बाद अब आप को और भी समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
इनकम टैक्स एक्ट 14बी में हुआ संशोधन
- पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार और कालेधन पर रोक लगाने के लिए नोट बंदी का फैसला लिया।
- इस फैसले के बाद पूरे देश में लोगों को कैश संबंधित समस्याओं से जूझना पड़ रहा है।
- नोट बंदी के बाद लोग अपना कालाधन छुपाने के लिए दूसरों के खाते का इस्तेमाल कर रहे हैं।
- पैसों की लेन-देन में होने वाली गड़बड़ियों पर रोक लगाने के लिए ठोस कदम उठाये गए हैं।
- जिसके अंतर्गत इनकम टैक्स एक्ट्स एंड रूल के तहत प्रावधान 14बी में संशोधन किया गया है।
- 14बी में हुए इस संशोधन के बाद बिना पैन कार्ड वाले खाता धारकों मुसिबतें और भी बढ़ सकती है।
- बता दें कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के 50 हजार से लेकर 2.50 लाख रुपए तक के डिपॉजिट पर नजर बनाए हुए है।
- नए संशोधित नियम के अनुसार अब अगर आप बैंक में बार-बार 50 हजार से कम की राशी भी जमा कराते हैं।
- तब भी आप आयकर विभाग की नजरों से नहीं बच पाएंगे।
ये भी पढ़ें :अलगाववादियों को छूट देने के मूड में नही मोदी सरकार !
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें