उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रविवार को अपने आगरा कार्यक्रम के तहत आगरा पहुँच चुके हैं। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ पार्टी के कई नेता और युवा नेता मौजूद हैं।

मंच पर साइकिल चलाकर पहुंचे सीएम अखिलेश यादव:

  • मुख्यमंत्री अखिलेश यादव साइकिल रैली के संबोधन के लिए मंच पर पहुँच चुके हैं।
  • सीएम अखिलेश साइकिल चलाकर रैलीस्थल पर मौजूद मंच पर पहुंचे।
  • इस दौरान उनके साथ उनका बेटा अर्जुन भी मौजूद था।

सीएम अखिलेश यादव ने नोटबंदी पर पीएम पर साधा निशाना: 

  • आगरा पहुँचे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि 500 और 1000 के नोट बंद होने से जहाँ पेट्रोल की परेशानी होगी।
  • वही हर व्यक्ति साइकिल चलाएगा।
  • सोचो अगर कांग्रेस साइकिल पे चले बसपा साइकिल पर चले और भाजपाई भी साइकिल पर चले तो और प्रचार तो हमारा ही होगा।
  • बीजेपी  ने वादा किया था कि नदियाँ साफ करेंगे।
  • और आज क्या हाल है नदियों का?

बीजेपी पर जमकर बरसे अखिलेश:

  • अखिलेश यादव ने कहा कि तुम दूसरे दल के लोग बुराई करेंगे।
  • मगर बीजेपी मुझे बताये कि क्या काम किया?
  • आज आपने  500 और 1000 के नोटबंद कर के सब लोगों को फांस दिया।
  • आज नोटबंदी से व्यापारी किसान सब परेशान हैं।
  • आपने 2000 का नोट निकाला दिया है जो और दिक्कत देगा।
  • सभी वर्ग के लोग परेशान हैं।
  • आगे अखिलेश यादव ने बोलते हुये कहा कि हमने केवल विकास किया है जिसका लाभ जनता को मिल रहा है।
  • हमने 100 नम्बर शुरू किया जिसके बाद 20 मिनट में आपके घर पुलिस पहुँचेगी।

CM अखिलेश यादव ने मोबाइल बैंकिंग पर भी उठाये सवाल: 

  • बीजेपी के मोबाईल बैंकिंग पर हमला करते हुये कहा कि हमने 1 करोड़ मोबाइल का रजिस्ट्रेशन किया है।
  • CM अखिलेश यादव ने कहा कि, बीजेपी केवल कोरे वायदे करती है।
  • हमने उन क्षेत्र में विकास किया जहाँ कभी डकैत रहते थे ।
  • आज हमने वहाँ सड़के और साईकिल पथ बना दिया ।

[ultimate_gallery id=”31875″]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें