उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आ रहे हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आ रहे हैं। वह दोपहर 3.30 बजे गोरखपुर हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। इसके बाद वह सीधे गोरखनाथ मंदिर जाएंगे, जहां दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का समापन कार्यक्रम आयोजित हो रहा है।
नागपंचमी के अवसर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में देश भर से पहलवान भाग ले रहे हैं। मुख्यमंत्री बतौर मुख्य अतिथि प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरित करेंगे।
इसके बाद मुख्यमंत्री गोरखपुर नगर निगम के नवीनतम सफाई और कूड़ा वाहनों को हरी झंडी दिखाएंगे। 17 सफाई और कूड़ा वाहनों को रवाना किया जाएगा।
रात्रि विश्राम गोरखनाथ मंदिर में करेंगे।
मंगलवार की सुबह मुख्यमंत्री जनता दर्शन कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। इसके बाद वह लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।
मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर गोरखपुर में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।