पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नोटबंदी के विरोध में कार्यकर्ताओं और जनता के साथ केंद्र सरकार पर पर हमला बोला। लेकिन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में उनके प्रदर्शन को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी समर्थन कर रहे हैं। टीएमसी के इस नोट बंदी के खिलाफ प्रदर्शन को राजनीतिक दल समर्थन कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस के साथ खड़ी नजर आ रही है। अखिलेश यादव ममता के साथ मंच पर होंगे। सोमवार को जब ‘दीदी’ अमौसी एयरपोर्ट पहुंची तो सीएम खुद उनको रिसीव करने पहुंचे थे। इस दौरान ममता ने सीएम अखिलेश के लैपटॉप की तारीफ की।
अखिलेश के लैपटॉप की ममता ने की तारीफ
- जिस वक्त सीएम अखिलेश यादव ममता को रिसीव करने पहुंचे थे तो अखिलेश ने कहा कि मेरी सरकार काला धन और भ्रष्टाचार के खिलाफ है।
- अब बात आ रही है कि मोबाइल पर बैंक पहुंच जाएगा।
- हम तो कह रहे हैं कि समाजवादियों ने यूपी में कोई ऐसा गांव नहीं छोड़ा, जहां लैपटॉप न पहुंचाया हो।
- अगर वह (मोदी) बटुआ हटा कर मोबाइल पर बैंक लाना चाहते हैं, तो लैपटॉप पर बैंक ले आएं।
- कम से कम जिन नौजवानों को लैपटॉप मिले हैं, उन्हें रोजगार भी मिल जाएगा।
- उन्होंने कहा कि मंगलवार के धरना प्रदर्शन में वह भी मौजूद रहेंगे।
- इस दौरान ममता ने अखिलेश की खूब तारीफ की।
- ममता बनर्जी की छवि धुर बीजेपी विरोधी और ईमानदार मुख्यमंत्री की है।
- उन्होंने सख्ती के साथ नोटबंदी का विरोध किया।
- वह पश्चिम बंगाल में विरोध करने के बाद दिल्ली और फिर लखनऊ और बिहार तक समर्थन जुटा रही हैं।
- ममता का कहना है कि वह पूरे देश में घूम-घूम कर जनता का समर्थन जुटाएंगी।
- मुलायम सिंह यादव और सीएम अखिलेश यादव भी लगातार नोटबंदी का विरोध कर रहे हैं।
- सपा का कहना है कि इससे गरीबों को सबसे ज्यादा नुकसान हो रहा है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें