ब्राजील के फुटबॉल प्लेयर्स को ले जा रहा प्लेन कोलंबिया में क्रैश हो गया है. एएफपी न्यूज़ एजेंसी के हवाले से खबर आई कि प्लेन में कुल 72 खिलाड़ी और चालक दल के 9 सदस्य सवार थे. प्लेन खिलाड़ियों को लेकर बोलिविया से कोलंबिया आ रहा था.
विमान का ईंधन खत्म होना है हादसे का कारण-
- यह हादसा सोमवार की रात को हुआ है.
- हादसे के समय विमान में खिलाड़ी और चालक दल को मिलाकर कुल 81 लोग सवार थे.
- विमान में ब्राज़ील की फर्स्ट डिवीज़न फुटबॉल टीम सवार थी.
- शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय समयानुसार रात करीब सवा 10 बजे यह हादसा हुआ है.
- हादसे का कारण विमान का ईंधन खत्म होना बताया जा रहा है.
#BREAKING Plane carrying football players from Brazil crashes in Colombia: official
— AFP News Agency (@AFP) November 29, 2016
- प्लेन ने कोलंबिया के जोस मारिया कोरडोवा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी.
- कोलंबिया के मेदयीन एयरपोर्ट पर पहुँचने से पहले ही प्लेन रेडार से गायब हो गया था.
- जानकारी के मुताबिक यह हादसा ला यूनियन की घाटी में हुआ है.
- न्यूज एजेंसी एपी के मुताबिक कोलंबिया के अधिकारी प्लेन क्रैश के बाद राहत-बचाव कार्य में लगे हुए हैं
- हादसे में मारे या घायल लोगो से जुडी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
#UPDATE Plane carrying 81 people, including members of Brazilian football team, crashes near Medellin, Colombia https://t.co/udoTVrWVWN
— AFP News Agency (@AFP) November 29, 2016
- टीम को कोपा सुडामेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल बुधवार को खेलना था.
- फिलहाल साउथ अमेरिकन फुटबॉल कन्फेडरेशन ने फुटबॉल टूर्नामेंट तो सस्पेंड कर दिया है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें