तीन बदमाशों ने जौनपुर में लकड़ी व्यापारी को गोली मारकर मर्डर, की हत्या। हत्या की पूरी घटना CCTV में कैद।

जौनपुर :-

मड़ियाहूं स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के बारीगांव नेवादा में गुरुवार शाम करीब छह बजे पल्सर सवार तीन बदमाशों ने एक लकड़ी कारोबारी को सीने पर तमंचे से गोली मार दी।

वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। जय प्रकाश उर्फ गुड्डू सिंह (50) लकड़ी कारोबारी हैं।

जयप्रकाश अपने आरा मशीन से व्यवसाय संचालित करते हैं। गुरुवार शाम को आरा मशीन पर बाइक सवार तीन बदमाश पहुंच गए। दोनों पक्षों पर सड़क पर ही बहस होने लगी।

बहस होते देख एक दर्जन से ज्यादा लोग एकत्र हो गए। तभी बाइक से आए तीन में एक बदमाश ने तमंचे से जयप्रकाश के सीने में गोली मार दी।

गोली लगते ही जय प्रकाश जमीन पर गिर पड़े। वारदात को अंजाम देकर भाग रहे तीनों में से एक बदमाश को लोगों ने पकड़कर रस्सी से बांध दिया और पिटाई की।

मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल जयप्रकाश को अस्पताल भिजवाया। जहां से गंभीरावस्था में उसे वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर मे भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पकड़े गए बदमाश से पुलिस पूछताछ करने में जुट गई।

 

रात दस बजे तक पुलिस को नहीं मिली थी तहरीर

मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के वारी गांव में लकड़ी के कारोबारी जय प्रकाश उर्फ गुड्डू सिंह 50 वर्ष की हालत गम्भीर होने पर उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया। देर रात उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना के बाद कई थानों की पुलिस के साथ पीएससी के जवान भी कारोबारी के गांव पहुंच गए।। पुलिस को रात दस बजे तक तहरीर नहीं मिली थी। देर रात एसपी डाक्टर अजय पाल शर्मा भी पहुंच गए थे।

गांव के लोगों ने जिस बदमाश को पकड़ा था उसे कोतवाली पुलिस अपने कब्जे में ले ली है। घटना का कारण खुलकर अभी तक सामने नहीं आ पाया था। पुलिस की तरफ से कोई अधिकारिक बयान नहीं आया। सूत्रों की माने तो हमलावरों का लकड़ी के कारोबारी से पुरानी रंजिश थी। सीसी कैमरे में कैद हुई घटना को देख यह साफ लग रहा है कि तीनों बदमाश हमला करने की नियत से ही आए थे।

जय प्रकाश उर्फ गुड्डू सिंह का लकड़ी के कारोबार का पुस्तैनी काम है। सड़क के किनारे ही मकान व लकड़ी का कारोबार भी करते है। तीन भाई थे। दो भाइयों की पहले ही मौत हो चुकी है। घटना को लेकर लोग हैरान है। कि आखिर कौन सी बात थी जिसको लेकर गोली मारी गयी। वैसे बताया जा रहा है कि हमलावर काफी मनबढ़ किस्म के है।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें