शारदीय नवरात्रि पर रेलवे द्वारा वाराणसी से सीधा कटरा के लिए त्योहार स्पेशल ट्रेन
रेलवे द्वारा वाराणसी से सीधा कटरा के लिए त्योहार स्पेशल ट्रेन चलाए जाने से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। इस ट्रेन के चलने से यात्री नवरात्रि में भी आराम से माता वैष्णो देवी के दर्शन कर सकेंगे।
ट्रेन का शेड्यूल इस प्रकार है:
- 04610 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-वाराणसी स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 16.10.2023 और 20.10.2023 को श्री माता वैष्णो देवी कटरा से रात 11:20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात 11:55 बजे वाराणसी पहुंचेगी।
- वापसी में ट्रेन संख्या 04609 वाराणसी -श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 18.10.2023 और 22.10.2023 को वाराणसी से सुबह 06:20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 11:40 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी।
ट्रेन वानानुकूलित, शयनयान और सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली है। यह मार्ग में शहीद कैप्टन तुषार महाजन(उधमपुर) , जम्मू तवी , पठानकोट कैंट, जलंधर कैंट, लुधियाना, अम्बाला कैंट, सहारनपुर , मुरादाबाद , बरेली , लखनऊ और सुल्तानपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं मे रुकेगी।
इस ट्रेन के चलने से वाराणसी के लोगों के लिए माता वैष्णो देवी के दर्शन करना और भी आसान हो जाएगा। अब उन्हें नवरात्रि में भी कटरा के लिए जम्मू तवी तक जाने के लिए ट्रेन बदलने की जरूरत नहीं होगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें