उत्तर प्रदेश के डीजीपी जावीद अहमद ने अराजपत्रित पुलिस कर्मियों के मेधावी बच्चों को लैपटाॅप दिये जाने का निर्णय लिया है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 50-50 मेधावी छात्रों को ही इसका लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपने नए कार्यालय लोकभवन में अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के उपलक्ष्य में 2 दिसंबर 2016 को शाम 4:00 बजे मेधावियों को लैपटॉप बांटेंगे।
डीजीपी की मौजूदगी में हुई बैठक
- डीजीपी की मौजूदगी में बुधवार को पुलिस शिक्षा समिति की अध्यक्षता में केन्द्रीय निदेशक मण्डल की बैठक हुई।
- जिसमें अराजपत्रित पुलिस कर्मियों के विभिन्न स्कूलों में अध्ययन कर रहे बच्चों के शिक्षा के स्तर में सुधार लाने हेतु कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गए।
- इस योजना के अन्तर्गत प्रत्येक वर्ष कक्षा-10 व कक्षा-12 में उत्तीर्ण करने वाले 50-50 मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया जायेगा।
- जिसमें प्रत्येक कक्षा के लिए कम से कम 15 छात्राओं को अवश्य शामिल किया जायेगा।
बैठक में लिए गए निर्णय
- इस वर्ष शिक्षा सत्र 2016-17 में मेधावी छात्रों को प्रोत्साहन के लिए एक लैपटाॅप जिसकी कीमत 40 हजार रूपये से अधिक न हो, देने का निर्णय लिया गया है।
- हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में पढ़ रहे अरापत्रित पुलिस कर्मियों को मेधावी बच्चों को लैपटाॅप दिये जायेंगे।
- मेधावी छात्रों को प्रोत्साहन केलिए नकद धनराशि न देकर कुछ ऐसी सामग्री दी जायेगी जो उनके भविष्य की शिक्षा के लिये उपयोगी होगी।
- प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान की जाने वाली सामग्री का निर्धारण प्रत्येक वर्ष केन्द्रीय निदेशक मण्डल, उप्र पुलिस शिक्षा समिति की बैठक में लिया जायेगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें