आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के यूपी में घुसते ही भाजापा द्वारा उनका विरोध शुरू हो गया है। मेरठ में परतापुर के पास भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को काले झंडे दिखाए। जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच नोक-झोंक भी हुई। पुलिस ने लाठी लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं को खदेड़ दिया। केजरीवाल की सुरक्षा के लिए पुलिस, प्रशासन तथा एलआइयू की टीमें भी लगायी गयी हैं।

  • यूपी चुनावों को प्रभावित करने की मंशा के साथ अरविंद केजरीवाल यूपी में अभियान का आगाज कर रहें हैं।
  • मेरठ में सभा के साथ ही अरविंद केजरीवाल यूपी में आगाज कर रहें हैं।
  • इसके बाद लखनऊ और वाराणसी में केजरीवाल की दो और सभाएं होनी हैं।
  • केजरीवाल अपनी सभाओं में नोटबंदी के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरने की कोशिश करेंगे।

जनसभा में पार्टी के कई दिग्गज शामिलः

  • मेरठ में प्रवेश करने के साथ ही केजरीवाल को रोड शो शुरु हो चुका है।
  • गढ़ रोड पर गोकलपुर में वोल्गा रिसार्ट के पास उनकी जनसभा होगी।
  • इस जनसभा में दिल्ली के उप मुख्यमीं मनीष सिसोदिया भी शामिल होंगे।
  • इसके साथ ही संजय सिंह, कुमार विश्वास और आशीष खेतान समेत कई नेता सभा में मौजूद रहेंगे।
  • पश्चिम यूपी जोन के सभी पदाधिकारी और दिल्ली सरकार के ज्यादातक विधायक इस जनसभा में शामिल होंगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें