केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी और अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ के दौरे पर हैं। जिस दौरान गृह मंत्री राजनाथ सिंह कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
गोमती नगर में रेलवे स्टेशन टर्मिनल के विस्तार का शिलान्यास:
- गृह मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को एक दिवसीय लखनऊ के दौरे पर हैं।
- जिस दौरान गृह मंत्री राजनाथ सिंह गोमती नगर स्टेशन टर्मिनल के विस्तार का शिलान्यास करेंगे।
- इस दौरान कार्यक्रम में केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु भी मौजूद रहेंगे।
गोमती नगर रेलवे स्टेशन की लागत 109 करोड़:
- गृह मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को लखनऊ के एक दिवसीय दौरे पर हैं।
- जहाँ वो गोमती नगर रेलवे स्टेशन के नए टर्मिनल का शिलान्यास करेंगे।
- इस नए टर्मिनल को बनाने में कुल खर्च 109 करोड़ रुपये का आएगा।
- गोमती नगर स्टेशन लखनऊ में टर्मिनल स्टेशन की तरह विकसित किया जायेगा।
- इस टर्मिनल को दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल की तर्ज पर बनाया जायेगा।
बढ़ाया जायेगा प्लेटफॉर्म:
- गोमती नगर के नए टर्मिनल के निर्माण के लिए रेलवे ने 109 करोड़ रुपये की कुल लागत जारी की है।
- जिसकी मदद से स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाया जायेगा।
- मौजूदा समय में गोमती नगर स्टेशन में तीन प्लेटफॉर्म मौजूद हैं।
- वहीँ नए टर्मिनल निर्माण के तहत एक प्लेटफॉर्म स्टेशन पर और बढ़ाया जायेगा।
- नए टर्मिनल के बाद कई गाड़ियों को यहाँ टर्मिनेट करना शुरू कर दिया जायेगा।
- इसके साथ ही स्टेशन पर दो नहीं वाशिंग लाइनों का भी निर्माण किया जायेगा।
- स्टेशन परिसर के अन्दर दुकानों के साथ मार्केट बनायीं जाएगी।
- जिसका लाभ यात्रियों के साथ ही आस-पास के लोग भी उठा सकेंगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें