Ram Mandir: भक्तों की संख्या ज्यादा होने की वजह से रामपुर से अयोध्या के लिए रोडवेज सेवा बंद

रामपुर रोडवेज डिपो ने रामोत्सव के लिए दो बसों का संचालन किया गया था।

रामपुर से अयोध्या जाने वाली बस का संचालन शनिवार से फिलहाल बंद कर दिया गया है।

अयोध्या में दर्शनार्थियों की भारी भीड़ उमड़ी है।

इसकी वजह से बसों को लखनऊ से आगे नहीं जाने दिया जा रहा है।

हालात को देखते हुए रोडवेज प्रशासन ने अयोध्या जाने वाली बस को फिलहाल रोक दिया है।

 

रामपुर रोडवेज डिपो ने रामोत्सव के लिए दो बसों का संचालन किया गया था।

पहले दिन 30 यात्रियों को लेकर बस अयोध्या के लिए रवाना हुई थी।

इसके बाद लगातार श्रद्धालु अयोध्या जा रहे थे।

भीड़भाड़ होने के चलते अयोध्या तक नहीं जा रही है। लिहाजा इस बस सेवा को बंद कर दिया गया है।

लखनऊ के आगे न जा पाने के चलते सवारियां भी नहीं हो पा रही हैं। लोग अन्य साधन से जा रहे हैं।

एआरएम रोडवेज दीपचंद्र जैन ने बताया कि यह सेवा अभी बंद है।

अड्डे के बाहर बसें खड़ी होने पर कार्रवाई 

यातायात निरीक्षक विजेंद्र सिंह और उप निरीक्षक सुमित कुमार ने टीम के साथ प्रमुख चौराहों पर चेतावनी संदेश लगाए गए।

टीम ने वाहन चालकों को जागरूक कर नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई के लिए चेतावनी दी।

सुबह करीब 11 बजे रोडवेज बस अड्डे के बाहर, आंबेडकर पार्क, नैनीताल हाईवे के साथ कई जगह पर वाहन चलाते समय यातायात का नियमों का पालन करने की चेतावनी देते हुए बोर्ड लगाए गए हैं।

इसके साथ ही वाहनों को चौराहे से दूर खड़ी करने के लिए भी कहा गया।

रोडवेज बस अड्डे के बाहर खड़ी होने वाली बसों के चालक-परिचालकों को हिदायत दी गई है।

बताया कि परिसर के बाहर बसें खड़ी की तो चालक-परिचालकों पर कार्रवाई होगी।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें