पांच लाख के ईनामी बदन सिंह बद्दो के बंगले पर लखनऊ पुलिस ने कुर्की का नोटिस चस्पा किया।
संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा हत्याकांड में वांटेड यूपी के पांच लाख के इनामी बदमाश बदन सिंह बद्दो के मेरठ में बैरीपुरा स्थित मकान पर लखनऊ पुलिस ने कुर्की का नोटिस चस्पा किया।
इससे पहले मेरठ पुलिस उसके मकान व सामान को कुर्क कर बुलडोजर चला चुकी है।
सोमवार को लखनऊ के वजीरगंज थाने से इंस्पेक्टर अवनीश कुमार सिंह, वरिष्ठ सब इंस्पेक्टर जितेंद्र दीक्षित, हेड कांस्टेबल अरविंद कुमार कोर्ट का नोटिस लेकर टीपी नगर थाने पहुंचे।
आमद कराते हुए टीपी नगर पुलिस के साथ बैरीपुरा स्थित बद्दो के मकान पर पहुंचे।
मुनादी कराते हुए मकान की दीवार पर कुर्की नोटिस चस्पा किया।
इससे पहले ब्रहमपुरी पुलिस, बदन सिंह के मकान को कुर्क करते हुए बुलडोजर चला चुकी है।
सामान को जब्त कर रखा है।
7 जून 2023 को संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की लखनऊ एससी-एसटी कोर्ट में पेशी थी।
वह पुलिस अभिरक्षा में कोर्ट रूम में पहुंचा तभी वकील की ड्रेस में आए शूटर ने जीवा पर रिवाल्वर की छह की छह गोलियां दाग दी। जीवा की मौके पर मौत हो गई।
वहां मौजूद एक बच्ची व दो पुलिसकर्मियों को भी गोली लगी।
मौके से जौनपुर निवासी शूटर विजय यादव पकड़ा गया था।
केस की विवेचना एसआईटी के पर्यवेक्षण की गई।
विवेचना में सामने आया कि पांच लाख के इनामी बदन सिंह बद्दो ने जीवा की हत्या के लिए पचास लाख की सुपारी दी थी।
उत्तर प्रदेश के मोस्ट वांटेड भगोड़े डॉन बदन सिंह बद्दो के आलीशान बंगले को मेरठ विकास प्राधिकरण जमींदोज कर चुका है।
बद्दो हत्या, जबरन वसूली और हथियारों की अवैध आपूर्ति के 30 से अधिक मामलों में वांछित है।
बदन सिंह बद्दो ने सार्वजनिक पार्क के लिए मिली जगह पर अवैध रूप से कब्जा कर फैक्ट्री और मकान का निर्माण करा लिया था।
पुलिस ने माफिया द्वारा जब्त की गई 67,500 वर्ग फुट जमीन को मुक्त कराया था।