2 दिसंबर यानी विश्व साक्षरता दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नवनिर्मित कार्यालय ‘लोकभवन’ में 10वीं और 12वीं के छात्रों को लैपटॉप वितरित किये गये। हालांकि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अभी कार्यक्रम में नहीं पहुंच सके हैं। सीएम द्वारा लैपटॉप विरतरण का कार्यक्रम शाम 4 बजे निर्धारित था लेकिन वे शाम 5.30 तक भी कार्यक्रम में नहीं पहुंचे।

  • वहीं, लोकभवन के बाहर बैठे परिजन अपने बच्चों के कार्यक्रम से वापस आने का इंतजार करते रहें।
  • मेधावी बच्चों के ये अभिभावक लोकभवन के बाहर सड़क पर ही बैठे रहें।
  • अधिकारियों ने अभिभावकों के लिए कार्यालय के अन्दर या बाहर कोई प्रबंध नहीं किये।

[ultimate_gallery id=”33071″]

बच्चे हुए बोरः

  • निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक सीएम अखिलेश यादव को शाम 4 बजे लोकभव पहुंचकर लैपटॉप वितरित करना था।
  • लेकिन सीएम तय कार्यक्रम से काफी लेट हो गये।
  • शाम 6 बजे तक भी अखिलेश लोकभवन नहीं पहुंच सके।
  • इसके बाद दोपहर से ही अखिलेश का इंतजार कर रहे नौनिहालों का उत्साह ठण्डा पड़ गया।
  • लैपटॉप मिलने की खुशी में जो चेहरे जोश से लबरेज थे।
  • उन पर उबासी छा गयी, बच्चे सीएम का इंतजार करते करते थक गये।
  • लम्बे समय से एक ही स्थान पर बैठे बच्चे शाम होते होते बुरी तरह से बोर हो गये।
  • फिलहाल उम्मीद है कि सीएम जल्द ही आकर इन बच्चों के चेहरे पर खुशी ला देंगे।

[ultimate_gallery id=”33138″]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें