प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 3 दिसम्बर को उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं, जिस दौरान पीएम मोदी सूबे के मुरादाबाद में जायेंगे। प्रधानमंत्री मोदी मुरादाबाद में भारतीय जनता पार्टी की ‘परिवर्तन यात्रा’ के तहत जनसभा को संबोधित करेंगे।
रैली में उमड़ेगा जनसैलाब:
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार 3 दिसम्बर को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के दौरे पर हैं।
- जिस दौरान प्रधानमंत्री मोदी भारतीय जनता पार्टी की सत्ता परिवर्तन यात्रा को संबोधित करेंगे।
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक माह के भीतर यह चौथी रैली प्रदेश में आयोजित की गयी है।
- पीएम मोदी आगामी विधानसभा चुनाव 2017 में प्रदेश के अन्दर भाजपा का बहुमत लाने के लिए एक के बाद एक जनसभाएं कर रहे हैं।
- इससे पहले पीएम मोदी, गाजीपुर, आगरा, कुशीनगर आदि में भी जनसभाएं कर चुके हैं।
- सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी की रैली में जनसैलाब उमड़ने की उम्मीद की जा रही है।
- ऐसा माना जा रहा है कि, रैली में करीब 3 लाख से ज्यादा लोग शिरकत कर सकते हैं।
- वहीँ भाजपा ने खुद करीब 2 लाख लोगों के आने की सम्भावना व्यक्त की है।
- रैली में रामपुर, अमरोहा, संभल और बिजनौर समेत आस के क्षेत्रों से लोग आयेंगे।
किले में तब्दील हुआ मुरादाबाद शहर:
- उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद शहर में शनिवार को पीएम मोदी की रैली प्रस्तावित है।
- जिसके तहत पीएम मोदी की सुरक्षा में तैनात एसपीजी ने तीन दिन पहले से यहाँ डेरा डाल रखा है।
- इसके साथ ही पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर सतर्क एसपीजी ने कार्यक्रम स्थल को किले में तब्दील कर दिया है।
- एसपीजी अधिकारियों ने रैली स्थल और उसके आस-पास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया है।
ये भी पढ़ें: तस्वीरें : देखें यूपी के सीएम अखिलेश यादव की अनदेखी तस्वीरें!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें